Teacher Student Jokes in Hindi (मजेदार चुटकुले)

आइये पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स। वैसे तो न जाने कितने ही तरह के चुटकुले आपने पढ़े होंगे। इस प्रष्ट पर हम शिक्षक -छात्र के मजेदार चुटकुले (Teacher Student Jokes in Hindi) बता रहें है जिन्हे विभिन्न स्त्रोतों से निकला है। आशा करते हैं हम की आपको पसंद आएंगे।

अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर

चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..

टीचर - कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?

स्टुडेंट - वो कल हमारे यहां मंदिर में

ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।

टीचर - ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?

स्टुडेंट - मतलब सुन्दर काण्ड था।

टीचर अभी भी सदमें है। 🤣🤣🤣🤣

एक छात्र ने संस्कृत के शिक्षक से पूछा कि

गुरुजी

एरिक तम नपाम्रधू।

एरिक तम नपाद्यम।।

इस श्लोक का अर्थ क्या होता है।

गुरूजी ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा ,

सभी संस्कृत के ज्ञाताओं से भी इस श्लोक का अर्थ पूछा,

खूब मेहनत की, रात दिन एक कर दिए

लेकिन कहीं भी इसका अर्थ उन्हें नहीं मिला

लेकिन छात्र उनसे बार बार यही प्रश्न पूछता

अब तो गुरुजी छात्र को देखकर अपना रास्ता ही बदल देते थे।

आखिर हारकर गुरुजी ने छात्र से पूछा कि बताओ यह श्लोक तुमने कहां पढ़ा

तब छात्र ने कहा कि उसने यह श्लोक प्रिंसिपल के केबिन के बाहर पढ़ा।

गुरुजी उसे तत्काल प्रिंसिपल के कैबिन की ओर ले गए

वहां छात्र ने उन्हें वह श्लोक कांच के गेट पर लिखा हुआ दिखाया....

गुरुजी ने छात्र को चप्पल टूटने तक मारा

क्योंकि वह कांच की उल्टी साइड से पढ़ रहा था

सीधी साइड पर लिखा था

धूम्रपान मत करिए।

मद्यपान मत करिए।।

छात्र - शादी में वर-वधु को 7 फेरे क्यों लगवाये जाते हैं। 

शिक्षक - क्योंकि प्रत्येक फेरा 360° का होता है,
और 360 ऐसी संख्या है जो 1 से 9 तक के अंको में केवल 7 से विभाजित नहीं होती.
इसलिए 7 फेरो का सम्बन्ध अविभाज्य है.

इतना खतरनाक गणित

माँ :- उठ बेटा, थारो स्कूल जानो को

टेम हुइ रियो है!

बेटा :- (नींद में): मन नी है स्कूल
जाने को!

माँ :- कोई 2 कारन बता कि तु स्कूल
क्यों नी जानो चाये?

बेटा :- ( पेलो कारन ) - कोई भी बच्चो
मने पसंद नी करे!

( दूसरो कारन ) - कोई भी
टीचर मने पसंद नी करे !

माँ :- यो कोई कारन नी हैं।
उठ, स्कूल जाना ही पड़ेगो।

बेटा :- अच्छा माँ तु मने कोई 2
कारन बता की म स्कूल की
वास्ते जाऊ?

माँ :- ( पेलो कारन )- तु 42 साल
को हे, थारे अपनी जिम्मेवारी
समजनी चईये!

( दूसरो कारन )- तु स्कूल को
प्रिंसिपल है!

टीचर : किसी ऐसी जगह का नाम

बताओ जहा बहत सारी लोग हो फिर बी अप
अकेली फील करती हो

बॉय: एग्जामिनेशन हॉल