Bank Jokes - एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को...

एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा:-

यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी।

सब लोग तुरंत लेट जाओ..

डर कर सब लोग लेट गए……

इसे कहते हैं…MIND CHANGING CONCEPT

लुटेरों का एक साथी जो कि Degree होल्डर था, वह बोला :-

पैसे गिन लें ? मुखिया ने कहा :- बेवकूफ,

वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।

इसे कहते हैं……… _EXPERIENCE_

लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।

बैंक अधिकारी ने कहा :- एफ.आई.आर. कराएं ?

मैनेजर बोला:- 10 लाख और निकाल लो

और जो हमने 50 लाख का गबन किया है,

वह भी इस लूट में जोड़ दो इसे कहते हैं……… _OPPORTUNITY_

टीवी पर न्यूज आई :- बैंक में 80 लाख की लूट।

लुटेरों ने कई बार रुपये गिने,

पर 20 लाख ही निकले।

उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,

जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए,

इसे कहते हैं………MANAGEMENT

No comments:

Post a Comment