गाँव की छोरी पहली बार फ़ोन लेकर आई
औरदुकान पर रिचार्ज करवाने गई..
छोरी – 10/- का रिचार्ज कर दो..
दुकानदार – 10 में केवल 7 रुपये ही मिलेंगे..
छोरी – कोई बात नही, 3 रु की नमकीन दे दो…!!______________________________
एक महिला ने Jio के Customer care पे phone करके गुस्साते हुए कहा
कि पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है बताइये मैं क्या करूँ..??
दिल को छू जाये कुछ ऐसा जवाब दिया कस्टमर केयर वाले ने..
"बहनजी तब तक कुछ घर के काम ही कर लो "
_____________________
हष्टपुष्ट स्वस्थ पुरुष की--
उम्र--18 से 32
शिक्षा-हायर सेकेंडरी
जियो की लाइन,
घासलेट की लाइन का अनुभव..
धक्का मुक्की का आदि..
माँ,बहन की गाली के शुद्व उच्चारण वाले को प्राथमिकता,
कौनसी लाइन तेज चलेगी, उसके बीच में घुसने की कला में निपुण को बोनस अंक।
'हम जहां खड़े हो जायें, लाईन वहीं से शुरू' का पालन करने वाले को सर्वोच्च प्राथमिकता।
बायोडाटा के साथ तुरंत आवेदन करें।
तनख़्वाह---परिणाम अनुसार।
आवश्यकता है--
बैंक की लाइन में लगने हेतुहष्टपुष्ट स्वस्थ पुरुष की--
उम्र--18 से 32
शिक्षा-हायर सेकेंडरी
जियो की लाइन,
घासलेट की लाइन का अनुभव..
धक्का मुक्की का आदि..
माँ,बहन की गाली के शुद्व उच्चारण वाले को प्राथमिकता,
कौनसी लाइन तेज चलेगी, उसके बीच में घुसने की कला में निपुण को बोनस अंक।
'हम जहां खड़े हो जायें, लाईन वहीं से शुरू' का पालन करने वाले को सर्वोच्च प्राथमिकता।
बायोडाटा के साथ तुरंत आवेदन करें।
तनख़्वाह---परिणाम अनुसार।
No comments:
Post a Comment