Kapil Sharma Jokes (कपिल जी चार दिन से परेशान...)

कपिल जी चार दिन से परेशान घूम रहे थे

मेने पूछा क्या हुआ कपिल जी परेशान क्यों लग रहे हो ,,

कपिल जी बोले क्या करूँ आशा जी ,,

एक गुमनाम चिठी मिली है कि मेरी बीबी का पीछा छोड़ दो ,,

वरना मार खाओगे ,,,

मैंने कहा कि इसमें परेशान होने की क्या बात है।

छोड़ दो पीछा करना।

कपिल जी बोले यही तो समझ नही आ रहा कि कौंन सी का छोड़ू।

No comments:

Post a Comment