Husband wife and politics Jokes in Hindi (Hindi Chutkule)

बीवी : सुनो जी आज ऑफ़िस से जल्दी आ जाना मूवी देखने चलेंगे

पति : नहीं आया तो !!!!!

बीवी : अगर टाइम से आये तो *बीजेपी* के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी..!

और देर करी तो फिर *कांग्रेस* के चुनाव चिन्ह से...!

और ज़्यादा देर करी तो फिर.....

*केजरीवाल* का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है...

ध्यान रहे...! 😄😄😄😄
_________________

एक दोस्त : आज कुछ तूफानी करते है

दुसरा दोस्त : चल फिर,

भाभीजी को तेरी बाहरवाली के बारे में बताते है!!!
_________________

पति पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे।

पति : जो चोरी करता है वह बाद में बहुत

पछताता है।

पत्नी रोमांटिक अंदाज़ में बोली : और तुमनें

शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थीं मेरा

दिल चुराया था उनके बारे में क्या ख़याल है?

पति : कह तो रहा हूँ, जो चोरी करता है वह

बाद में बहुत पछताता है...!!!
__________________

सुबह-सुबह पत्नी dusting कर रही थी,


पतिदेव बोले कुछ ऐसा भी कर लिया करो जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो,

पत्नी ने कहा OK

और

जाकर सो गई।
___________________

बॉस से मैं ने दो दिन की छुट्टी मांगी.....

तो बॉस ने मना कर दिया.....

तो अभी दोपहर के lunch में खाने के बाद वो जैसे ही हाथ धोने गये.....

मैं ने चुपके से रेस-3 कि दो टिकट और एक चिठ्ठी उनके टिफिन मेें रख दी....

जिसमें लिखा था कि "किसीभी बहाने से तुमको आना होगा....

वो कल मुही को पता ना चले..."

अब देखना....

घर पर बॉस कि wife जैसे ही धोने के लिए टिफिन खोलेगी.....

बॉस की छुट्टी.....

ऐसे लेते है बॉस से बदला.....

No comments:

Post a Comment