WhatsApp Good Morning SMS (Text form)

कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी

*कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।

*न पूर्ण विराम सुख में,

न पूर्ण विराम दुःख में,

*बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।

*प्यार की डोर सजाये रखो,

*दिल को दिल से मिलाये रखो,

*क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,

*मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से

*रिश्तों को बनाए रखो*........... 🌸 *शुभ प्रभात*

GOOD MORNING ‼
_____________________

क्षमा केवल गलती का मरहम हो सकता है,

विश्वास तोड़ने का नहीं।

इसलिए जीवन में ध्यान रहे कि हम कोई गलती भले ही करें,

पर किसी का विश्वास न तोड़े।

क्यों कि माफ़ करना फिर भी सरल है,

पर पुनः विश्वास करना असम्भव है ।

WhatsApp SMS Good Morning.

No comments:

Post a Comment