पति पत्नी के नटखट जोक्स - Funny Jokes of Husband Wife

पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद,

(शीशे के सामने खड़ा होकर पति अपने एब्स देखते हुए) अपनी पत्नी से बोला-

"देखे मेरे एब्स....??" 

पत्नी ने उत्तर दिया- "जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने.

ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या...??? 

फर्क सिर्फ इतना आया है कि, 

अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं....!!!" 
_______________________

सिपाही : घटना स्थल से थानेदार को फोन

लगाकर बोला, जनाब यहाँ एक औरत

ने अपने पति को गोली मार दी !

थानेदार : क्यों ?सिपाही : क्योंकि उसका पति पोछा लगे हुए गीलेफर्श पर चलने लगा था !

थानेदार : तुमने गिरफ्तार कर लिया उसको !

सिपाही : नहीं साहब, पोछा अभी सूखा नही है.!
_______________________

पति और पत्नी दिल्ली जा रहे थे,

जहाँ पर कुएं में एक रुपये का सिक्का,

डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी।

पति ने एक रुपये का सिक्का डाला।

इसके बाद पत्नी एक रुपये का सिक्का डालने गई,

मगर बैलेंस बिगड़ गया और वो कुएं में जा गिरी।

पति की आंखों में आंसू और ऊपर देखकर बोला-इतनी जल्दी सुन ली..
_______________________

महा खतरनाक चुटकुला 

एक आदमी विदेश से एक ऐसा कुत्ता 🐕 खरीद कर लाया

जो बहुत समझदार था और सिर्फ सूंघकर ही अपने मालिक के सगे-सम्बन्धियों को पहचान सकता था.

घर आते ही आदमी ने कुत्ते 🐕 को आदेश दिया –

"जाओ और स्कूल से मेरे दोनों बच्चों को लेकर आओ !"

कुत्ता फ़ौरन स्कूल 🏠 की तरफ दौड़ गया और काफी देर तक वापस नहीं आया.

जब बहुत ज्यादा देर हो गई तो आदमी 😟 को चिंता होने लगी.


उसकी पत्नी हाय-तौबा करने लगी

तो वह खुद कुत्ते 🐕 और अपने बच्चों को ढूँढने के लिए घर से निकला.

तभी उसने देखा कि सामने से कुत्ता 🐕बच्चों के एक पूरे झुण्ड 👭👬👫👯को घेरे हुए लेकर आ रहा है.

इन बच्चों में से

2 उसकी नौकरानी के,
3 उसके पड़ोसियों के,
1 उसकी साली का और

2 बच्चे उसकी सेक्रेटरी के थे…

पत्नी फनफनाती हुई बोली –

"तो इसका मतलब ये सारे बच्चे तुम्हारे हैं ???"

जवाब में आदमी दहाडा 😡 –

"ये तो मैं बाद में बताऊँगा, पहले ये बताओ कि कुत्ता 🐕 हमारे 2 बच्चों को लेकर क्यों नहीं आया ???"
_____________________

*Dharam Pita*.. not real father. 👨

*Dharam Maa*... not real mother. 🙇‍♀

*Dharam Putra*.. not real son. 🤓

*Dharam Bhai*..... not real brother. 😊

*Dharam Behan*... not real sister. 👩

But how this zabardast mistake happened?
 *Dharam PATNI*..
 means..... REAL WIFE. 🙅

*Pata Karo Shashtro Main Kahan Galti Huyi... !!*
___________________________

*जज*- तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?

*याचिका कर्ता*-- जज साहब, मेरी wife मुझ से

लहसुन छिलवाती है,

प्याज़ कटवाती है,

बर्तन मंजवाती है

*जज*-- इसमें दिक्कत क्या है ?

लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया
करो आसानी से छीले जायेगें ! 

प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, 

काटने के समय आंखें नहीं जलेगी !😛😜😜
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !

कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा 😜😛😜😛

पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल

जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !

*याचिका कर्ता*-- समझ गया हज़ूर !

*जज*-- क्या समझे ?

*याचिका कर्ता* -- यही की,

आपकी हालत मुझसे भी खराब है !😜😝😛😜😛

No comments:

Post a Comment