Husband wife jokes - पति-पत्नी चुटकुले

पति-पत्नी जोक्स


कार से किसी शादी में जा रहे थे। रास्ते में कार पंक्चर हो गयी।

पति उतरा और Tyre बदलने के काम पर लग गया।

पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी।

सुनिये उसका भुनुर-भुनुर :-

🙆देख कर तो चला ही नहीं सकते हो।

🙅नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढ़ा दी।

💁पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया।

🙋पता नहीं कैसे ड्राईवर हो।

🙋बीवी को बिठाकर भी रफ चलाते हो।

💁जरूर नजर इधर उधर होगी।

🙅पता नहीं किसने तुमको लाईसेंस दिया।

🙆एक काम ठीक से कर नहीं सकते।

🙆पता नहीं स्टेपनी ठीक है भी कि नहीं।

🙅अब शादी में भी देर से पहुँचेंगे।

💁सोचा था मेरी नयी साड़ी से सब जलेंगी।

🙋अब तो वरमाला के बाद ही पहुँचेंगे।

💁तुमसे तो मेरी कोई खुशी देखी नहीं जाती।

🙆अरे बड़े अजीब आदमी हो।

🙅कुछ कहोगे भी कि गूँगे ही बने रहोगे।

🙆मेरी तो किस्मत ही फूटी थी कि तुम मिले।

इतने में एक साइकिल सवार आकर रूका

और पूछा : "भाई साहब कुछ मदद करूँ ?"

पति : मेरे भाई, तू इस मैडम से थोड़ी देर बात कर ले तो मैं ये Tyre बदल लूँ... !!!
_______________________

पति ने सुबह सुबह पत्नी को ख़ुश

पति ने सुबह सुबह पत्नी को ख़ुश करने के लिए फ़्रिज से दूध का बर्तन निकाला और गैस पर रखा..

जब 15 मिनट में भी नहीं उबला तो समझ आया कि ये तो इडली का घोल है.

पति योगा के बहाने घर से फरार होकर पार्क में बैठा है।
_______________________

एक औरत अपने शौहर की कब्र पर रोकर फरियाद कर रही थी की

छोटा बेटा लेपटॉप मांग रहा है में क्या करूँ?

बेटी मोबाइल मांग रही है में क्या करूँ?

मेरे कपड़े फट गए है में क्या करूँ?

कब्र से घुटीहुई आवाज आई में मर गया हूं दुबई नही गया.
______________________

शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पुलकित हो कर बोली :-

आप बिलकुल भी नहीं बदले।वैसे के वैसे ही भोले-भाले, वैसे ही शान्त,एकदम पहले जैसे ही हैं।"

पति भी भावुक हो कर बोल उठा :-

जो रहीम उत्तम प्रकृति,का करि सकत कुसंग l

चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग ll

पत्नी :- भावार्थ समझाओ

पति :- रहीम जी कहते हैं कि जिस प्रकार साँप के लिपटे रहने से भी चन्दन के पेड़ पर विष का असर नही होता, ठीक उसी तरह उत्तम प्रकृति के मनुष्य पर कुसंगति का असर नहीं होता।

पति के 2 दाँत 4 फ़ुट दूर जा गिरे ।
______________________

सुबह सुबह पत्नी ने पति से न्यूजपेपर माँगा....

पति- कितनी बैकवर्ड हो तुम 😡😡

दुनिया कहाँ से कहाँ पहुँच गई है और तुम फिर वही न्यूजपेपर मांग रही हो...??

यह मेरा टैब ले लो ....

पत्नी ने टैब लिया और उस से काकरोच मार दिया....

पति बेहोश...😳

मोरल - पत्नी जो मांगे चुप चाप दे दो.

अपनी होशियारी अपने आफिस में ही दिखाओ
______________________

पतिदेव बेडरूम में बैठे laptop पर काम रहे थे।

पास ही बेड पर आराम से लेटे हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी।
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी।

जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था।

पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।

आते-आते फ्रिज से पानी की बोतल ले आना।

तुम्हारी प्रिय पत्नी।
______________________

पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !

हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।

पति छः पैकट दूध ले आया ।

पत्नी -छः पैकेट दूध ?

पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !

अब बताओ पति कहां पर गलत है ?

No comments:

Post a Comment