Husband wife jokes (पति की बुराई बर्दास्त नही) - The Ultimate Wife

पति की बुराई बर्दास्त नही

कुछ औरते आपस मे पति पत्नी के रिस्ते पर बात कर रही थी थोड़ी देर सुन कर एक बोली

अरे बहन पता नही औरते अपनी पति की बुराई कैसे कर देती है.

अब मेरे वाले को देख लो अक्ल के नाम का एक पैसा उसके पास नही

शक्ल राम ने दी नही, रंग ऐसा जैसे पैदा होते हि भट्टी मे डाल कर भून दिया हो ...

और कजूंस इतना के कच्छे भी सैकेंड हैडं खरीद के पहनता है, खराटे इतने मारता है के दिल करता है सोते की नाक मे मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दूँ ...

पर बहन मजाल है जो आज तक मैंने उसकी बुराई करी हो ...

जैसा भी है मेरा तो देवता है मैं तो नही करती उसकी बुराई।

विवाह क्या है?

विवाह एक ऐसा गठबंधन है - जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है जो पहले कभी थी ही नही!!

विवाह वह खूबसूरत जंगल हैंजहाँ बहादुर शेरो का शिकार हिरणियॉ करती है!!

शादी मतलब अजी सुनते हो से लेकर बहरे हो गए हो क्या तक का सफर!!

शादी मतलब तेरे जैसा कोई नहीं से लेकर तेरे जैसे बहुत देखे हैं तक का सफर!!

शादी मतलब आप रहने दीजिए से लेकर मेहरबानी करके आप तो रहने ही दो तक का सफर!!

शादी मतलब कहाँ गई थी जान से लेकर कहाँ मर गई थीं तक का सफर!!

शादी मतलब आप मुझे नसीब से मिले हो से लेकर नसीब फूटे थे जो तुम मिले तक का सफर!!

शादीशुदा जिंदगी कश्मीर जैसी है!!

खूबसूरत तो है परंतु आतंक बहुत है‼

लंबे झगड़े को विराम देती पत्नी बोली

अब तुम वो तीन जादूई शब्द बोलो...

पति - i love you..

पत्नी - नहीं ये नहीं..

पति - i like you..

पत्नी - फिर गलत, ये वो तीन शब्द नहीं हैं..!!

पति - i miss you..

पत्नी - देखो, अब तुम फिर से मुझे गुस्सा दिला रहे हो.. सही शब्द बोलो..

पति ☹️ : मेरी गलती थी..!!

पत्नी : yes.. Great..

हेडमास्टर फोटो ग्राफर से:- 20 रुपये बहुत होते है। 

स्कूल मे 1600 बच्चे है 10-10 रुपये मे फोटो निकालो.

हेडमास्टर टीचर से:- फोटो के लिये सभी बच्चों से 30-30 रुपये लेकर आने को बोल दो.

टीचर क्लास में :"सुनो बच्चो कल तुम लोगो

का फोटो शूट होगा

सब लोग अपने अपने घर से Rs.50/- ले कर आना

शरारती बच्चा :😠 "ये सब टीचर लोगो की

मिली भगत होती है

एक फोटो के 20/- रूपये लगते है और हम लोगो से

50-50 रूपये लिए जा रहे है

फिर हमारे पैसो से ये सब स्टाफ रूम में

बैठ के समोसा खाएंगे और हम बच्चों को

मिलेगा ठेंगा.

भलाई का तो ज़माना ही नहीं रह गया

At home- 😜शरारती बच्चा : " मम्मी कल स्कूल में ग्रुप

फोटो शूट होना है टीचर ने Rs.100/- रूपये मंगाए है

माँ - 100 rs!!

खुली लूट मचा रखी है इन लोगो ने

फिर हमारे पैसो से ये सब ऐश करेंगे

रुक बेटा में तेरे पप्पा से लेकर देती हूँ

मम्मी पापा से - अरे सुनते हो बच्चे के स्कूल में फोटो के लिए Rs.200 मांगे है !!"

बताओ कैसे ख़त्म होगा भ्रष्टाचार..!!

बेचारा अकेला #मोदी क्या करे!!!!!

पति हाथ पाँव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया...

पत्नी ने घबराकर पति से पूछा : --अरे क्या हुआ ???

पति : - अरे कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई।

पत्नी : -- तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौन थी ??

कुछ तो याद होगा।

पति : - नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और न० तो नहीं देख पाया पर

बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी

उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था, गुलाबी कलर की चूड़ियां,

गहरे लाल कलर की लिपस्टिक कानों में हीरे की बालियां थी,

हाथों में मेहंदी लगी थी,

और हाँ दायें गाल पे होठों के पास तिल भी था...

इतना बताते ही पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गयी ।

Wife is Wife.. the Ultimate..

पत्नी पायलट थी

और

पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर

पायलट पत्नी - हेलो, कंट्रोल टावर ।

यह फ्लाइट 367 है।

यहां कुछ प्रॉब्लम है।

कंट्रोल टावर पर पति - आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है।

Can you repeat क्या प्रॉब्लम है? बोलिये।

पत्नी : कुछ नहीं जाने दो, तुम्हे मेरी आवाज आती कब है ?

पति : प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।

पत्नी : नहीं, अब तो रहने ही दो

पति : प्लीज बताइये।

पत्नी : कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। तुम रहने दो।

पति : अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है?

पत्नी : तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब

पति : बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें।

पत्नी : हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नही।

उन 200 की परवाह है बस।

मुझे नहीं करनी बात..

No comments:

Post a Comment