COVID-19 Jokes, कोरोना वायरस की हिंदी जोक्स, लॉकडाउन में 10 दिनों से घर

यूँ तो कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में अपना प्रकोप दिखाया है एवं इससे बहुत से लोगों ने दुनिया भर मैं अपनी जान गवाई है। यह महामारी के बारे में वर्ष 2019 के आखरी महीनों में पता चला और वर्ष 2020 एवं 2021 में बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गवाईं। तो इसी से जुड़े कुछ फनी कोरोना वायरस के हिंदी जोक्स पढ़ते हैं।  

लॉकडाउन में 10 दिनों से घर पर बैठा हुआ हूँ.

धर्म पत्नी सामने से आते-जाते कई बार बोल चुकी है की..... 

पता नहीं ये बीमारी कब जाएगी???

समझ नहीं आ रहा है की मुझसे कह रही है या कोरोना (CORONA) को। 


कल लाॅक डाउन में एक किराने का दुकानदार शटर गिरा कर सामान बेच रहा था।

बाहर से आवाज़ आई - सरसों का तेल है?

दुकानदार बोला -  हां है।

बाहर से आवाज़ आई -  लगा कर बाहर आ जा... 

दुकानदार -  कौन है ?

बाहर से आवाज़ आई 

पुलिस !!!!!

45+ वालो की पंगत जीम ही रही थी कि

18+ वालो को भी बिठा दिया।

जबकि पूड़ी निकल नही रही है

पुलिस प्रशासन से मेरा निवेदन है की 

जहाँ दिखे मेरे दोस्त, २ की जगह ४ लगाना लट्ठ। 

मेरे दोस्त मेरे जान है, और जान है तो जहान है.

तोड़ देना इनके पिछवाड़े का कौना-कौना 

पर होने मत देना इनको कोरोना (कोविद-१९)

No comments:

Post a Comment