एक दिन अनूप जलोटा (Anup Jalota Jokes in Hindi) ने इंटरव्यू देने के लिए रेडियो स्टूडियो जाने के लिए टैक्सी ली।

यूँ तो अक्सर ही किसी न किसी का नाम लेकर जोक्स (Anup Jalota Jokes in Hindi) बनाये जाते है, तो आज अनूप जलोटा के जोक्स भी पढ़ ही लिए जाते है। 

एक दिन अनूप जलोटा ने इंटरव्यू देने के लिए रेडियो स्टूडियो जाने के लिए टैक्सी ली।

वहां पहुंचने के बाद, 

अनूप जलोटा ने ड्राइवर से कहा,, 40 मिनट तक रुक जाओ, मै अभी आता हूं,,, 

लेकिन ड्राइवर ने असमर्थता प्रकट करते हुए कहा, कि सर मै रुकने में असमर्थ हूं, क्यूंकि मुझे घर जा के रेडियो पर अनूप जलोटा का इंटरव्यू सुनना है !

अनूप जलोटा मुस्कुराए और उन्होंने अपनी पहचान बिना बताए, टैक्सी ड्राइवर को 100 की जगह 500 का नोट थमा दिया......

ड्राइवर ने विनम्रता से 500 का नोट हाथ में लिया और बोला - "सर, मै आपका यहीं इंतज़ार करूंगा, भाड मे जाये  अनूप जलोटा।"

No comments:

Post a Comment